अब तक का Best Blogging Experience | नए Blogger के लिए Inspirational Knowledge.
Step By Step knowledge about Bogging for Newbies.
- Blogging क्या है?
- Blogging किसे कहते है?
- Blogging कैसे करतें है?
अगर आप Blogging चालू करना चाहते है, या फिर सोच रहे है तो, ये ब्लॉग आपके लिए बहुत काम आएगा, कृपया अंत तक पढ़ते रहो। आपको ऐसा महसुस होगा कि ये मेरा नही आपका अपना अनुभव है। जो मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं। मैं आपको मेरा अनुभव बता रहा हूं।
मैं एक कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर हु। खाली वक्त में कविताएं, लेख और Blogging करता हूं। मेरे अलग अलग Niche में 5 ब्लॉग्स है। जैसे,
मराठी और हिंदी कवितायें
मोटिवेशनल और इंस्पिरेशनल कोट्स, शायरी
शायरी और कोट्स
स्वाद भरा खाना
अब आपको ये Niche और ऐसी कई सारी बातें आपके लिए नई होगी। मेरे लिए भी सुरुवात में ये सब नया था, परंतु बाद में धीरे-धीरे सब मालूम पड़ा। कुछ समझ न आये तो Google गुरु है ना। तो डर किस बात का। ढूंढ़ो, ढूंढने से भगवान भी मिलता है। जितना हो सके उतना सिखों आपके काम आएगा।
Blogging एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे आप अपने ideas और अपना ज्ञान बाँटने का तरीका। हर एक इंसान में कुछ ना कुछ खूबियां होती है। जैसे मैं कविता और लेख लिखता हूं। बस आप अपने आप को समझो अपनी कला को समझो और बस लोगों को बाँट दो ताकि किसीके काम आए। अपनी Hobby समझकर ब्लॉगिंग करना चालू कर दो। अपने ज्ञान को बांटने का अच्छा तरीका इसे ही कहतें है ब्लॉगिंग। अब आपको किस चीज में रुचि है ये बात अहम है। जैसे किसी को लैपटॉप और मोबाईल का अच्छा ज्ञान है तो आप Tech Blog चालू कर सकते हो। आपको Modeling पसंद है तो आप मॉडलिंग कर सकते हो। ऐसे कई सारे विषय पर आप ब्लॉग लिखना चालू कर सकते है। बस देर है तो आपकी पसंद को समझकर उसे ब्लॉग के रूप में उतारना है। समझो आप ब्लॉगर बन गए।
Blogging चालू करने के लिए कई सारे Free Platforms है। जैसे , Blogger.Com, Wordpress.Com यहाँ पे आप अपनी Website और Blog फ्री में बना सकते है।
मैंने जब सुरुवात में ब्लॉग चालू करने का सोचा तो तब कुछ भी आईडिया नही थी कि, ब्लॉग कैसे बनाते है ? क्या जरूरी होता है? ब्लॉग कैसे लिखते है ? ब्लॉग को SEO कैसे करते है? Google Search में कैसे लाते है? ऐसे कई सारे सवाल थे जिनका जवाब मेरे पास नही था। सुरुवात में मैंने एक Custom Domain खरीद लिया था। जिसकी कीमत कई ज्यादा थी। क्यों कि कुछ जानकारी नही थी। बाद में Hosting खरीद के Website चालू कर दी थी। होस्टिंग भी ऐसी थी कि साइट लोड ही नही हो रही थी, ऐसे प्लेटफार्म पे मैन होस्टिंग खरदी थी। बिना काम के पैसे खराब कर दिए थे। आप भी ध्यान रखें कि डोमेन कहाँ से लेना चाहिए? होस्टिंग कहा करना चाहिए ? ये सब जानकारी आप को गूगल पे मिल जाएगी।
मेरा तो कहना है कि सुरुवात में आप ये सब चीजों से दूर ही रहो, क्यों कि आप अभी ब्लॉगिंग की सुरुवात कर रहे हो तो फ्री में करो और बाद में आप डोमेन और होस्टिंग ले सकते है। पहले अपने ब्लॉग की सुरुवात करो अच्छे पोस्ट लिखते जाओ, हर रोज या फिर 2 दिन में , या फिर 8 दिन में एक पोस्ट लिखनी है ये ध्यान रखो। जैसे ही आप के 10 या 20 पोस्ट हो जाएंगे तो बाद में आप कस्टम डोमेन ले सकते है।
अब सवाल है कि, नाम कौनसा लेना है और पोस्ट कैसे लिखतें है ? इमेजेस को डिज़ाइन कर के अपने पोस्ट में कैसे अपलोड करते है। ये सब आप गूगल पे सर्च कर सकते है। मेरा कहना है कि सुरुवात में आप ब्लॉगर डॉट कॉम पे अपनी E-mail ID से लोग इन कर के अपनी साइट का नाम टाइप कर देखे ले कि आपके साइट का नाम available है या नही। है तो सेलेक्ट कर के आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है। आपके साइट का नाम ऐसा दिखेगा उदा. "www.abc.blogspot.com" बाद में आप जब चाहे इसे Custom Domain Redirect कर सकतें है। सुरुवात में आप कही पे पैसे खर्च करने की सोचों ही मत बस अपना काम करते रहो।
ब्लॉगिंग में आप खुद के विचारों को ज्ञान को पूरी दुनिया को दिखा सकतें हो। उनकी समस्याओं को दूर भी कर सकते हो। इतना ही नही आप अपने ब्लॉग से कई ज्यादा पैसे भी कमा सकते है। पैसे कमाने के कई तरीके है। जैसे Google Adsense जो एक अच्छा तरीका है। दूसरा Affiliate Marketing इन जैसे तरीकों से आप पैसे कमा सकतें है। बस आपको अच्छी- अच्छी पोस्ट लिखते रहना है।
एक बार आपके 10 से 15 पोस्ट हो जाएंगे तब आप अपने ब्लॉग के लिए कस्टम डोमेन खरीद कर पुराने एड्रेस को, नए कस्टम डोमेन पे रीडायरेक्ट कर के आप एडसेंस को अप्लाय कर सकते है। या फिर दूसरे एफिलिएट Ads से पैसे कमा सकते है।
आप डोमेन कहाँ से भी खरीद सकते है। जैसे,
Google Domain
Godaddy Domain
Bigrock Domain
Post a Comment